कुल पेज दृश्य

04 दिसंबर 2008

पश्चिमी उप्र में गेहूं किसान निराश

नई दिल्ली December 03, 2008
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान आगामी रबी के दौरान गेहूं के उत्पादन में 10 फीसदी की कमी की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
उनका कहना है कि गन्ने की कटाई में देर होने के कारण निर्धारित समय से गेहूं की बुवाई नहीं हो पायी जिसका सीधा असर उसके उत्पादन पर पड़ेगा। दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की जगह धान बोने वाले किसान इस साल अपेक्षाकृत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। किसानों के मुताबिक सामान्य परिस्थिति में गेहूं की बुवाई 15 नवंबर तक पूरी हो जानी चाहिए। लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गेहूं की बुवाई अभी जारी है। और 15 दिसंबर के बाद ही यह बुवाई पूरी हो पाएगी। गाजियाबाद जनपद के किसान राजबीर सिंह ने बताया कि बुवाई में देर होने के कारण सीधे तौर पर गेहूं का उत्पादन प्रभावित होगा। और उपज में प्रति एकड़ 2 क्विंटल की कमी आएगी।बुवाई समय पर होने से एक एकड़ में 20 क्विंटल गेहूं का उत्पादन होता है जबकि इस बार यह उत्पादन 18 क्विंटल ही रहेगा। ऐसे में गन्ने की खेती करने वाले किसानों पर दोतरफा मार पड़ रही है।क्योंकि उन्हें अभी गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल रहा है और गेहूं की उपज कम होने का घाटा भी उन्हें ही बर्दाश्त करना होगा।किसानों के मुताबिक गन्ने का भुगतान मिल मालिक दो महीने बाद शुरू करेंगे। गौरतलब है कि गन्ने के सरकारी मूल्य पर मिल मालिक भुगतान को राजी नहीं थे जिस कारण गन्ने की कटाई में विलंब हुआ। दूसरी तरफ धान की खेती करने वाले किसानों को हाथोहाथ भुगतान मिल रहा है। किसानों ने बताया कि इस साल धान की खेती करने वाले किसानों को प्रति बीघा 4000-6000 रुपये की कमाई हो रही है। लेकिन गन्ना किसानों को अभी भुगतान भी नहीं मिल रहा है और उन्हें धान के किसानों के मुकाबले कम कमाई की उम्मीद है।हालांकि इस साल चीनी मिल मालिक गन्ना किसानों को 145 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने के लिए राजी हो गए है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: