15 दिसंबर 2008
भारत से ग्वारगम के निर्यात में कमी आने की आशंका
चालू फसल सीजन में ग्वार गम का निर्यात घटने की आशंका है। कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के कारण कई देशों में कच्चे तेल के नए कुओं की खुदाई में कमी आने की संभावना है। वैसे भी क्रिसमस अवकाश के कारण अगले दस-पंद्रह दिन निर्यात सौदे कम ही होने के आसार हैं।वैव्श्रिक बाजारों में क्रूड की मांग में कमी की संभावना से न्यूयार्क मर्केटाईल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई है। मौजूदा समय में यह करीब 45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। अखिल भारतीय ग्वार गम उत्पादक संघ के अध्यक्ष जीवन गांधी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर तक लगभग 1.40 लाख टन ग्वार गम का निर्यात हो चुका है। लेकिन हाल ही में कच्चे तेल के कीमतों में आई भारी गिरावट से आगामी दिनों में इसके निर्यात में कमी आने की आशंका है। पिछले वर्ष अप्रैल से मार्च तक ग्वार गम का देश से कुल निर्यात 2.10 लाख टन का हुआ था। उन्होंने बताया कि इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ग्वार गम के भाव घटकर 730 डॉलर प्रति टन रह गए हैं लेकिन इन भावों में भी मांग कमजोर ही है। सितंबर-अक्टूबर में रुपये के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के कारण चीन के आयातों ने ग्वार गम के कुछ सौदे लेने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब उन सभी सौदों की सैटलमेंट हो चुकी है।बीकानेर के व्यापारी पवन भाटिया ने बताया कि ग्वार गम में निर्यात मांग कमजोर होने के कारण मिलों की मांग तो सीमित है ही, साथ ही स्टॉकिस्टों की खरीददारी न होने से भी पिछले सप्ताह इसके भावों में गिरावट देखी गई। कीमतों में आई गिरावट के परिणामस्वरूप ही सप्ताहांत तक राजस्थान व हरियाणा की मंडियों में ग्वार की दैनिक आवक घटकर 30 से 32 हजार बोरियों की रह गई। पिछले सप्ताह उत्पादक मंडियों में इसकी आवक 40 से 42 हजार बोरियों की हो रही थी। सीजन की शुरूआत में ग्वार उत्पादन का अनुमान एक करोड़ बोरी से ज्यादा का लगाया जा रहा था। लेकिन अभी तक की आवक को देखते हुए माना यह जा रहा है कि चालू फसल सीजन में देश में ग्वार का उत्पादन 80-85 लाख बोरी से ज्यादा नहीं है।जोधपुर मंडी में सप्ताहांत तक ग्वार के भाव 1580-1585 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए जबकि ग्वार गम के भाव 3585 रुपये प्रति क्विंटल रहे। बीकानेर और श्रीगंगानगर मंडी में ग्वार के भाव लूज में 1400-1425 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। उधर हरियाणा की हिसार, सिरसा व आदमपूर मंडी में सप्ताहांत तक ग्वार के भाव 1460-1475 रुपये प्रति क्विंटल रहे। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें