11 दिसंबर 2008
मलेशिया का पाम तेल निर्यात बढ़ने के साथ भाव भी सुधरे
मलेशिया का क्रूड पाम तेल निर्यात दिसंबर माह के पहले दस दिनों के दौरान करीब 94 फीसदी बढ़ गया। निर्यात में बढ़ोतरी का असर यह हुआ है कि मलेशिया में पाम तेल दिसंबर वायदा के भाव सुधरने लगे। मलेशिया का पाम तेल का निर्यात 6.11 लाख टन रहा जो कि नवंबर में 3.15 लाख टन हुआ था। कागरे सर्वेयर कंपनी एसजीएस ने बुधवार को बताया कि इस माह में अब तक का निर्यात पिछले माह के मुकाबले 94 फीसदी ज्यादा रहा। हालांकि यह निर्यात बाजार के पिछले अनुमान 6.21 लाख टन से कम है। इंटरटेक एग्री सर्विसेज के 6.19 लाख टन के अनुमान से निर्यात कम कम रहा। मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में फरवरी के लिए पाम तेल वायदा 2 दिसंबर के बाद 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे उच्च स्तर 1,595 रिंगिट प्रति टन पर रिकार्ड किया गया। इस खाद्य तेल से बायो फ्यूल बनाए जाने से क्रूड ऑयल की तेजी से साथ इसके भाव बढ़ रहे हैं।। न्यूयार्क में जनवरी के लिए क्रूड तेल वायदा 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 43.49 डॉलर प्रति बैरल पर रिकार्ड किया गया। क्वालालंपुर के कुर्निया इंश्योरेंस के मुख्य निवेश अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पाम तेल और क्रूड तेल में गहरा संबंध दिखाई दे रहा है।सरसों और सोयाबीन के बाद पाम तेल सबसे ज्यादा खाने में इस्तेमाल होता है। मलेशिया के जिंस और कृषि उत्पादन मंत्री पीटर चिन ने बताया कि मलेशिया में 2010 तक मांग बढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्टरों को पाम तेल से बने बायो फ्यूल के उपयोग के लिए जोर दिया जाएगा। चीन में चंद्र ग्रहण की छुट्टियों के दौरान खाद्य पदार्थे को बनाने के लिए मांग बढ़ने से खाद्य तेलों की मांग में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान इंडोनेशिया में क्रूड पाम तेल और उससे बने उत्पादों का निर्यात दिसंबर में खत्म तिमाही में 31 फीसदी घटकर 26.6 लाख टन रहने की संभावना है। पछले वर्ष इसी दौरान 38.6 लाख टन था। सीबॉट में सोया तेल 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ 30.63 सेंट प्रति पौंड हो गया। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें