कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2008

और बढ़ेंगे सोने के दाम, फेड रेट कट पर नजर

मुंबई : आने वाले दिनों में सोने में तेजी जारी रहने के आसार हैं। पिछले हफ्ते सोने में 9 परसेंट की तेजी देखने को मिली। डॉलर की कमजोरी ने सोने की मजबूती की जमीन तैयार की है। माना जा रहा है कि मंगलवार देर रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में एक बार फिर से कटौती करेगा और इससे सोने को और मजबूती मिल सकती है। जानकारों का कहना है कि सोना 865 डॉलर प्रति आउंस के लेवल तक जा सकता है। फिलहाल इंटरनैशनल मार्केट में सोना 836 डॉलर प्रति आउंस के लेवल पर है। शुक्रवार से लेकर अब तक इसमें 30 डॉलर से ज्यादा की तेजी देखी जा चुकी है। कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च हेड हरीष गालीपेली ने बताया - ' अमेरिकी डॉलर इन दिनों कमजोर हुआ है। इस बीच यदि अमेरिकी फेडरल रिजर्व एक बार फिर रेट कट का ऐलान करता है तो डॉलर और कमजोर हो सकता है और इससे सोना और मजबूत होगा। ' फेड फंड रेट में 0.50 परसेंट की कटौती की उम्मीद की जा रही है। कुछ जानकार तो इसमें 0.75 परसेंट की कटौती की बात कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो जानकारों की राय में सोना 870-880 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: