कुल पेज दृश्य

11 दिसंबर 2008

वैश्विक तेजी से सोना हो रहा मजबूत

नई दिल्ली December 10, 2008
सोने की कीमतों में लगातार तीन सत्रों से तेजी देखी जा रही है। वैश्विक चलन से प्रभावित स्टॉकिस्टों द्वारा लगातार खरीदारी करने से सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 12,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
डॉलर में आई कमजोरी और तेल की कीमतें बढ़ने के बाद विदेशी बाजारों में सोने के कारोबार में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यही वजह है कि महंगाई के विरुध्द वैकल्पिक निवेश के तौर पर सोने के आकर्षण में इजाफा हुआ है।बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि वैश्विक बाजार के मजबूत चलन को देखते हुए स्टॉकिस्टों द्वारा की जा रही खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। लंदन में सोने की कीमतें 7.61 डॉलर बढ़ कर 784.57 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गइं।स्टैंडर्ड सोना और आभूषणों की मांग बनी रही और बाद में इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली। दोनों की कीमतों में 100-100 रुपये की वृध्दि हुई और इनकी कीमतें क्रमश: 12,620 रुपये तथा 12,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। सॉवरिन की कीमतों में 25 रुपये की मजबूती आई और इसकी कीमत आठ ग्राम की प्रत्येक इकाई के लिए 10,475 रुपये हो गई। स्टॉकिस्टों द्वारा की जाने वाली बिकवाली के कारण चांदी रेडी और सप्ताह आधारित डिलिवरी की कीमतों में 150-150 रुपये की कमी हुई और ये क्रमश: 16,750 रुपये और 16,900 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। चांदी के सिक्कों की कीमतों में भी 200 रुपये की कमी आई और खरीदारी के लिए इसकी कीमत 26,300 रुपये प्रति सैकड़ा तथा बेचने के लिए 26,400 रुपये प्रति सैकड़ा रही। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: