कुल पेज दृश्य

29 मई 2018

चीनी मिलों को केंद्र सरकार दे सकती है राहत, भाव में आयेगा सुधार

आर एस राणा
नई दिल्ली। गन्ना किसानों के बढ़ते बकाया से परेशान केंद्र सरकार चीनी मिलों को राहत देने की तैयारी कर रही है। वित्त मंत्रालय के अलावा पेट्रोलियम और फूड मंत्रालय इस पर मंथन कर रहा है। सूत्रों के अनुसार चीनी का बफर स्टॉक बनाने के साथ ही, एथनॉल के दाम में बढ़ोतरी और बफर स्टॉक बनाकर चीनी मिलों को राहत दी जा सकती है।
पीएमओ में हुई बैठक के बाद इन मंत्रालय पर दबाव है, वित्त मंत्रालय चीनी उद्योग को लिए जाने वाले ऋण पर राहत देने के लिए शॉर्ट मार्जिन की रकम को टर्म लोन में बदलने की एवंज में बैंक गारंटी और ब्याज दरों में छूट दे सकता है।
इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्रालय एथनॉल की कीमतों में 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी कर सकता है, जबकिम खाद्य मंत्रालय ने 3 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बना सकत है। जानकारों के अनुसार चीनी बेचने की न्यूनतम कीमत भी 30 रुपये किलो तय करने और चीनी निर्यात पर सब्सिडी देने की भी चर्चा है। ........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: