आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
पर गेहूं की खरीद बढ़कर 326.46 लाख टन की हो चुकी है उत्पादक मंडियों में
गेहूं की आवक अभी बनी हुई है, ऐसे में खरीद में और बढ़ोतरी होगी। हरियाणा
से चालू रबी में रिकार्ड 87.35 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।
खरीद 335-340 लाख टन होने का अनुमान
भारतीय
खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू रबी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की
खरीद का लक्ष्य 320 लाख टन का तय किया था जबकि खरीद 326.46 लाख टन की हो
चुकी है। कई राज्यों की मंडियों में अभी भी गेहूं की आवक हो रही है ऐसे में
खरीद बढ़कर 335-340 लाख टन पहुंचने का अनुमान है। इससे पहले विपणन सीजन
2012-13 में समर्थन मूल्य पर रिकार्ड 381.48 लाख टन गेहूं खरीदा गया था।
पिछले साल एमएसपी पर 308.25 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
हरियाणा में हुई अभी तक की रिकार्ड खरीद
हरियाणा
से चालू रबी में गेहूं की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीद 87.35 लाख टन की
हो चुकी है जबकि इससे पहले राज्य से 2012-13 में 86.65 लाख टन गेहूं की
खरीद हुई थी। पिछले रबी विपणन सीजन में राज्य से 74.32 लाख टन गेहूं समर्थन
मूल्य पर खरीदा गया था।
सबसे ज्यादा खरीद पंजाब से
एफसीआई
के अनुसार अभी तक हुई खरीद में पंजाब से 125.75 लाख टन, हरियाणा से 87.35
लाख टन, मध्य प्रदेश से 65.37 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 33.15 लाख टन
गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से खरीद तय लक्ष्य से कम
पंजाब
और हरियाणा से जहां चालू रबी में गेहूं की खरीद तय लक्ष्य से ज्यादा हुई
है, वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अभी लक्ष्य तक नहीं पहुंची है।
एफसीआई ने चालू रबी में पंजाब से गेहूं की खरीद का लक्ष्य 119 लाख टन और
हरियाणा से 74 लाख टन का तय किया था। उधर उत्तर प्रदेश से गेहूं की खरीद का
लक्ष्य 40 लाख टन और मध्य प्रदेश से 67 लाख टन का तय किया हुआ है।
रिकार्ड उत्पादन का अनुमान
कृषि
मंत्रालय द्वारा जारी तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार गेहूं का रिकार्ड
उत्पादन 986.1 लाख टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2016-17 में इसका
985.1 लाख टन का उत्पादन हुआ था।..... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें