कुल पेज दृश्य

24 मई 2018

गेहूं की सरकारी खरीद 336 लाख टन के पार, आयात शुल्क बढ़ा सकती हैं सरकार

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में न्यनूतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की सरकारी खरीद बढ़कर 336.39 लाख टन की हो चुकी है जोकि तय लक्ष्य 320 लाख टन से ज्यादा है। कई राज्यों की मंडियों में अभी गेहूं की आवक बनी हुई है, इसलिए खरीद में और बढ़ोतरी होगी। ​बंपर उत्पादन अनुमान से केंद्र सरकार गेहूं के आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर सकती है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू रबी विपणन सीजन में एमएसपी पर 336.39 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान की मंडियों में अभी दैनिक आवक दो लाख टन के करीब हो रही है ऐसे में खरीद बढ़कर 345 से 348 लाख टन तक पहुंच सकती है। ​पिछले रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर कुल 308.25 लाख टन गेहूं की ही खरीद हुई थी।
आयात शुल्क को दोगुना कर सकती है सरकार
चालू रबी में गेहूं की रिकार्ड पैदावार 986.1 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 985.1 लाख टन का हुआ था। अत: बंपर उत्पादन अनुमान को देखते हुए केंद्र सरकार गेहूं के आयात की संभावनाओं को समाप्त करना चाहती है, इसलिए आयात पर शुल्क को 20 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर सकती है। गेहूं की कारोबारी फर्म प्रवीन कॉमर्शियल कंपनी के प्रबंधक नवीन गुप्ता ने बताया कि अभी तो गेहूं के आयात पड़ते नहीं लग रहे, लेकिन जुलाई में ब्लैक सी रीजन के देशों की फसल आने के बाद विश्व बाजार में इसके भाव में गिरावट आ सकती है।
पंजाब, हरियाणा से खरीद ज्यादा
एफसीआई के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्य पंजाब से चालू रबी में गेहूं की सरकारी 126.29 लाख टन की हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 116.49 लाख टन से ज्यादा है। इसी तरह से हरियाणा से गेहूं की खरीद बढ़कर 87.36 लाख टन की हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य की मंडियों से केवल 74.10 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था।
उत्तर प्रदेश की मंडियों में आवक हो रही है अभी भी ज्यादा
उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 38.09 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है, जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य से केवल 23.28 लाख टन की ही खरीद हो पाई थी। उत्तर प्रदेश की मंडियों में सबसे ज्यादा करीब एक लाख टन से ज्यादा की आवक हो रही है। मध्य प्रदेश से गेहूं की खरीद चालू रबी में 69.03 लाख टन की हुई है, जबकि पिछले खरीद सीजन की समान अवधि में राज्य से 65.32 लाख टन की ही खरीद हुई थी।
राजस्थान से भी खरीद बढ़ी
राजस्थान से गेहूं की खरीद बढ़कर चालू रबी में 14.25 लाख टन की हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य की मंडियों से केवल 10.57 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था। उत्तराखंड से 83,746 टन, गुजरात से 35,741 टन और चंडीगढ़ से 14,030 टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हो चुकी है।..........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: