कुल पेज दृश्य

2131443

18 मई 2018

चीनी आयात पर पूरी तरह से रोक नहीं लगायेगी सरकार-डीजीएफटी

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार चीनी के आयात पर पूरी तरह से रोक नहीं लगायेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के अनुसार चीनी के आयात पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगा रखा है, तथा इस समय केवल रॉ-शुगर का ही आयात हो रहा है, जोकि रिफाइंड करने के बाद निर्यात करनी पड़ेगी।
डीजीएफटी के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में देश में 25.4 लाख टन चीनी का आयात हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में आयात केवल 17.5 लाख टन का ही हुआ है। अप्रैल-मई 2018 के दौरान 240,093 टन चीनी का निर्यात भी हो चुका है। 
देश में चीनी का उत्पादन अधिक होने के बाद भी पाकिस्तान से चीनी के आयात को लेकर महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में हंगामा हुआ है। एमएनएस सहित महाराष्ट्र की सभी पार्टियों ने एक सुर में विरोध किया है। पाकिस्तान से चीनी आयात किए जाने से नाराज एनसीपी और एमएनएस कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई इलाकों में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।...........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: