आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
पर 281.74 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि उठाव कम होने से हजारों
क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान हुई
बारिश से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश की कई मंडियों में
खुले में रखा गेहूं भीग गया।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के
अनुसार चालू रबी विपणन सीजन में एमएसपी पर 281.74 लाख टन गेहूं की खरीद हो
चुकी है जबकि जबकि पिछले रबी विपणन सीजन की समान अवधि में 250.68 लाख टन
गेहूं ही खरीदा गया था। उत्पादक राज्यों की मंडियों में इस समय करीब पांच
से साढ़े लाख क्विंटल गेहूं की दैनिक आवक बनी हुई है। ऐसे में खरीद पिछले
साल के 308.25 लाख टन से ज्यादा ही होने का अनुमान है। चालू रबी सीजन में
केंद्र सरकार ने 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है।
कई राज्यों की मंडियों में बारिश से भीगा गेहूं
हरियाणा
की चरखीदादरी अनाज मंडी के प्रधान रामकुमार के मुताबिक मंडी में खुले में
रखा करीब डेढ़ लाख क्विंटल बारिश में भीग गया। चालू सीजन में मंडी से
समर्थन मूल्य पर करीब ढ़ाई लाख क्विंटल गेहूं खरीदा गया है जिसमें से उठाव
केवल एक लाख 72 हजार क्विंटल का ही हुआ है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और
सिकंदराबाद मंडियों में भी हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीग गया। पंजाब
के लुधियाना की खुराना मंडी में भी बुधवार को हुई बारिश से हजारों क्विंटल
गेहूं भीग गया। मंडी में गेहूं बेचने आए किसान सुखवंत सिंह ने बताया कि
मंडी में रख-रखाव के उचित प्रबंध नहीं होने के कारण खुले में गेहूं रखना
पड़ रहा है। उधर मध्य प्रदेश के सतना जिले की कई मंडियों में भी खुले में
रखा गेहूं भीग गया।
पंजाब, हरियाणा और यूपी से खरीद ज्यादा
एफसीआई
के अनुसार अभी तक खरीद में पंजाब से 118.09 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी
है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य से 110.42 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई
थी। हरियाणा से गेहूं की खरीद बढ़कर चालू रबी में 81.65 लाख टन की हो चुकी
है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य की मंडियों से 71.15 लाख टन गेहूं खरीदा
गया था। उत्तर प्रदेश से गेहूं की खरीद बढ़कर चालू सीजन में 20.40 लाख टन
की हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य से केवल 9.78 लाख टन
गेहूं ही खरीदा गया था।
मध्य प्रदेश से खरीद घटी
मध्य
प्रदेश से चालू रबी गेहूं की खरीद अभी तक केवल 50.80 लाख टन की हो पाई जोकि
पिछले साल की तुलना में कम है। पिछले साल इस समय तक राज्य की मंडियों से
51.71 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। राजस्थान से गेहूं की खरीद 9.96
लाख टन की हो चुकी है जबकि पिछले साल राज्य की मंडियों से इस समय तक 7.47
लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था। ............ आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें