कुल पेज दृश्य

2117367

29 मई 2018

मध्य प्रदेश से चना, मसूर और सरसों की एमएसपी पर खरीद 9 जून तक

मध्य प्रदेश से रबी फसलों चना, मसूर और सरसों की खरीद अब 9 जून तक चलेगी। राज्य के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने ​टविट कर बताया कि खरीद की तारिख को बढ़ा कर 9 जून किया गया है, अगर जरुरत पड़ी तो इसे आगे और भी बढ़ाया जायेगा।
इससे पहले खरीद 30 मई तक की जानी थी, लेकिन उत्पादक मंडियों में हो रही लगातार दैनिक आवक के कारण इसे बढ़ाया गया है। मध्य प्रदेश से नेफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 9.09 लाख टन चना, 1.17 लाख टन मसूर और 66,933 टन सरसों की खरीद कर चुकी है। खरीद में आगे और तेजी आने का अनुमान है जिससे केंद्रीय पूल में दलहन का रिकार्ड स्टॉक होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: