06 अगस्त 2013
एनएसईएल ने रोकी ई-सीरीज में ट्रेडिंग
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) पेमेंट संकट का असर अब ढ़ाई लाख निवेशकों पर पड़ा है। एनएसईएल ने ई-सीरीज में भी ट्रेडिंग रोक दी है। एक्सचेंज ने कहा है कि इसके लिए उसे अभी सरकार की ओर से अभी कोई फरमान जारी नहीं हुआ है। लेकिन एहतियात के तौर पर उसने ई-सीरीज में ट्रेडिंग रोकने का फैसला किया है।
दरअसल एनएसईएल अपने प्लेटफॉर्म पर ई-सीरीज के तौर पर रिटेल इंवेस्टर के लिए प्योर इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट में भी ट्रेडिंग कराता है, जिसमें सोना-चांदी समेत बेस मेटल और प्लेटिनम में कारोबार की सुविधा दी जाती है। इसमें इक्विटी के कैश सेगमेंट की तरह डीमैट के जरिए कमोडिटी में कारोबार होता है। ई-सीरीज में इन्ट्राडे ट्रेड के साथ कारोबार के अंत में डिलिवरी की भी सुविधा है।
डिलिवरी लेने के लिए ई-सीरीज के डीमैट यूनिट को एनएसईएल के फेवर में एनएसडीएल और सीडीएसएल के पास सरेंडर करना होता है। इसके बाद एनएसईएल अपने वॉल्ट से डिलिवरी लेने के लिए इंवेस्टर को लेटर जारी करता है। इंवेस्टर को डिलिवरी सेंटर पर एनएसईएल के फेवर में चेक से भुगतान करना होगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि डिलिवरी के वक्त एक्सचेंज का लेटर, भुगतान का चेक और आईडी प्रूफ होना जरूरी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें