कुल पेज दृश्य

06 अगस्त 2013

प्याज की खुदरा कीमतों में तेजी

बरसात के कारण नासिक और राजस्थान से प्याज की आपूर्ति बाधित होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजार में इस प्रमुख खाद्य फसल की कीमत 40 से 50 रुपये प्रति किग्रा तक हो गई है। मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र जैसे संगठित खुदरा दुकानों पर प्याज की खुदरा कीमत 40 रुपये प्रति किग्रा है जबकि स्थानीय सब्जी विक्रेता इसके लिए 50 रुपये प्रति किग्रा की दर वसूल रहे हैं। प्याज व्यापारी व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराज ने कहा कि दिल्ली के आजादपुर बाजार में प्याज की थोक दर सप्ताह भर पहले के 18-28 रुपये प्रति किग्रा के मुकाबले बढ़कर अब 25-35 रुपये प्रति किग्रा हो गई है। उन्होंने कहा, 'बरसात के कारण लासालगांव और राजस्थान से प्याज की आपूर्ति में पर्याप्त गिरावट आई है।Ó राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास फाउंडेशन द्वारा रखे जाने वाले आंकड़ों के अनुसार पिछले एक महीने में दिल्ली और लासालगांव में प्याज की थोक कीमतें करीब 50 प्रतिशत बढ़ी है। लासालगांव की मंडी में जुलाई के पहले सप्ताह में प्याज की थोक कीमत 16-17 रुपये प्रति किग्रा थी और अब यह कीमत करीब 30 रुपये प्रति किग्र्रा हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: