कुल पेज दृश्य

04 फ़रवरी 2011

विदेशी तेजी से ही महंगे हो रहे हैं खाद्य तेल

हालात
फुटकर में पिछले तीन महीने में खाद्य तेलों के दाम 16-36% बढ़ेसीबॉट में सोया तेल का भाव जुलाई से अब तक 64% महंगाविदेशी बाजार में सोयाबीन के दाम में 53 फीसदी बढ़ोतरी दर्जकेएलसीई में क्रूड पाम तेल 62.2 फीसदी महंगा हुआ मलेशिया में बाढ़ से पाम तेल और अर्जेंटीना व ब्राजील में प्रतिकूल मौसम से सोयाबीन उत्पादन कम होने की आशंका से अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों मे भारी तेजी बनी हुई है। इसका असर घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर पड़ रहा है।
फुटकर में पिछले तीन महीने में खाद्य तेलों के दाम 16 से 36 फीसदी बढ़ चुके हैं। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबॉट) में सोया तेल का भाव जुलाई से अभी तक 64 फीसदी और सोयाबीन का दाम 53 फीसदी बढ़ चुका है। दस जुलाई को सीबॉट में सोया तेल का भाव 36 सेंट प्रति पाउंड था जबकि बुधवार को भाव 59.10 सेंट प्रति पाउंड हो गया।
इस दौरान सोयाबीन का दाम 9.45 डॉलर प्रति बुशल से बढ़कर 14.48 डॉलर प्रति बुशल के स्तर पर पहुंच गया। फुटकर बाजार में पिछले तीन महीने में पामोलीन रिफाइंड और मूंगफली तेल की कीमतों में क्रमश: 20-20 रुपये की तेजी आकर भाव 75 और 140 रुपये प्रति किलो हो गए। इस दौरान सरसों तेल का भाव 69-72 रुपये से बढ़कर 82-85 रुपये, सोया तेल की कीमतें 71-73 रुपये से बढ़कर 83-85 रुपये प्रति किलो हो गए।
अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) में भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अर्जेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन 2011 में 545 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि पिछले साल उत्पादन 579 लाख टन का हुआ था। उधर ब्राजील में उत्पादन 715 लाख टन से घटकर 708 लाख टन होने की आशंका है।
सेतिया ऑयल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक सेतिया ने बताया कि आरबीडी पामोलीन का दाम सीएंडएफ मुंबई में जुलाई में 832 डॉलर प्रति टन था जबकि बुधवार को भाव बढ़कर 1,340 डॉलर प्रति टन हो गया। इस दौरान क्रूड पाम तेल का भाव 796 डॉलर से बढ़कर 1,310 डॉलर प्रति टन हो गया। कुआलालंपुर कमोडिटी एक्सचेंज (केएलसीई) में क्रूड पाम तेल अप्रैल वायदा के दाम बढ़कर 3,895 रिगिंट प्रति टन के स्तर पर पहुंच गए।
जुलाई से अभी इसकी कीमतों में 62.2 फीसदी की तेजी आ चुकी है। सोया रिफाइंड तेल का भाव बढ़कर इंदौर में 655 रुपये, सरसों तेल का भाव हरियाणा में 590 रुपये, क्रूड पाम तेल का भाव कांडला बंदरगाह पर 570 रुपये, आरबीडी पामोलीन का भाव 610 और बिनौला तेल का भाव इंदौर में 585 रुपये, मूंगफली तेल का भाव राजकोट में 740 रुपये प्रति दस किलो हो गया। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: