मुंबई 02 21, 2011
देश में इस साल चीनी का उत्पादन बेहतर रहने के अनुमानों के बीच चालू चीनी वर्ष 2010-11 (अक्टूबर-सितंबर) के पहले चार माह से ज्यादा अवधि यानी अक्टूबर से फरवरी माह में अब तक चीनी उत्पादन करीब 16 फीसदी तक बढ़ा है।
पिछले साल इसी अवधि में 1.15 करोड़ टन चीनी उत्पादन की तुलना में इस साल अब तक 1.34 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हो चुका है। चीनी मिलों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक चालू चीनी वर्ष में अक्टूबर से 15 फरवरी तक की अवधि में कुल 1.34 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ। सरकार ने पूरे सत्र के दौरान कुल चीनी उत्पादन 2.45 करोड़ टन तक रहने का अनुमान लगाया है। पिछले चीनी वर्ष के दौरान कुल उत्पादन केवल 1.90 करोड़ टन रहा था। दूसरी तरफ, घरेलू बाजार में चीनी की सालाना खपत 2.2 करोड़ टन रहने का अनुमान है। (BS Hindi)
21 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें