मुंबई February 11, 2011
मजबूत निर्यात मांग के चलते अक्टूबर के बाद से ग्वार गम की कीमतें करीब 70 फीसदी तक बढ़ गई हैं। 1 अक्टूबर 2010 को ग्वार गम की कीमतें 4838.15 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो करीब 70 फीसदी बढ़कर 8200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई हैं। ग्वार बीज की कीमतें भी 1 अक्टूबर 2010 के 2002.90 रुपये के मुकाबले 35 फीसदी बढ़कर 2762.75 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई हैं।वेंचुरा कमोडिटीज की विश्लेषक विनीता आडवाणी ने कहा - तेल की खोज करने वाले उद्योग की तरफ से इस जिंस की मजबूत मांग के चलते ग्वार गम की कीमतें काफी हद तक बढ़ी हैं। तेल की खोज करने की प्रक्रिया में गम का इस्तेमाल चिपकाने वाले पदार्थ (एडहेसिव) के तौर पर किया जाता है। खाद्य और कपड़ा उद्योग में भी ग्वार गम का इस्तेमाल होता है। पाकिस्तान, सूडान और भारत ही ऐसे देश हैं जहां ग्वार गम का उत्पादन होता है।ग्वार गम के उत्पादन के लिए आधारभूत कच्चे माल ग्वार बीज की जरूरत होती है। अक्टूबर से अब तक ग्वार बीज की कीमतें 35 फीसदी तक बढ़ी हैं क्योंकि ग्वार गम की निर्यात मांग में काफी इजाफा हुआ है। इस साल पाकिस्तान में बाढ़ के कारण और सूडान में राजनीतिक तनाव के कारण वहां ग्वार की फसल बर्बाद हो गई है, ऐसे में आयातकों को इन देशों से माल मिलने में दिक्कत हो रही है। इस तरह से भारत ही एकमात्र ऐसा गंतव्य है जहां से ग्वार की आपूर्ति हो रही है।पाराडाइम कमोडिटीज के निदेशक बीरेन वकील ने कहा कि इस साल ग्वार गम की निर्यात मांग 60 फीसदी तक बढ़ी है। साथ ही मध्य जनवरी तक इसकी आवक में भी देरी हो गई थी। साथ ही यूरोपीय देशों से निर्यात मांग बढऩे के कारण भी ग्वारगम की कीमतें बढ़ी हैं। 1 जनवरी 2011 को इस जिंस का कैरी ओवर स्टॉक 2.5 लाख टन था, बीरेन वकील ने कहा कि ग्वार गम की यह मात्रा पिछले 10 साल में सबसे कम है। साथ ही बाजार ग्वार गम की नई कीमत तलाश रहा है, इससे भी इसके भाव बढ़े हैं।बुधवार को एनसीडीईएक्स में ग्वार गम के फरवरी, मार्च और अप्रैल अनुबंध में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया था। बाजार सूत्रों के मुताबिक, ग्वार की कीमतों में बढ़ोतरी इस जिंस की बढ़ती मांग और मंडियों में इसकी आवक में कमी की वजह से हुई है। कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) हिम्मतनगर के अधिकारी मुताबिक, मौजूदा समय में महज 5 से 10 बोरी ग्वार की आवक हो रही है (एक बोरी में 100 किलोग्राम)। मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जबकि आपूर्ति सीमित है और आपूर्ति का संकट नवंबर-दिसंबर में हुई असमय बारिश की वजह से पैदा हुआ है।ग्वार की कीमतें फिलहाल 450-500 रुपये प्रति 20 किलोग्राम है, जो पिछले 15 दिनों में कम से कम 50 फीसदी बढ़ी है। (BS Hindi)
12 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें