कोच्चि March 06, 2009
नेशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज का स्पॉट एक्सचेंज (एनएसपीओटी) शुक्रवार से काली मिर्च का हाजिर कारोबार शुरू करने जा रहा है।
हालांकि यहां केवल एमजी-1 ग्रेड की कालीमिर्च का ही कारोबार होगा। इसके बिक्री के केंद्र कोच्चि और कोंझीकोड होंगे। यह दोनो कालीमिर्च उत्पादन के प्रमुख केंद्र हैं। इसकी डिलिवरी कोच्चि स्थित गोदामों से दी जाएगी।
यह पहला मौका होगा, जब एमजी-1 ग्रेड का कारोबार ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से होगा। इस क्वालिटी के लिए 11 प्रतिशत नमी, 2 प्रतिशत लाइट बैरियर और 0.5 प्रतिशत अन्य मामलों की खराबी के लिए रखा गया है। हाजिर कारोबार कम से कम एक टन जिंस का किया जा सकेगा।
बहरहाल, इस जिंस के मुख्य खरीदार- निर्यातकों की प्रतिक्रिया नए हाजिर कारोबार के प्रति मिली जुली रही। निर्यातकों के एक वर्ग ने इसका स्वागत किया है, जिनका कहना है कि नए कारोबार से कालीमिर्च की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी। लेकिन कुछ कारोबारी इसे लेकर सशंकित हैं।
आल इंडिया स्पाइस एक्सपोर्टर्स फोरम के उपाध्यक्ष जोजन मलायिल ने कहा कि गुणवत्ता पहले से ही तय है और दुनिया भर में केवल एएसटीए ग्रेड की कालीमिर्च को ही स्वीकार किया जाता है और इसे ही प्राथमिकता दी जाती है।
इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि निर्यात के उद्देश्य से कालीमिर्च को फिर से प्रसंस्करित किया जाता है। यह बिल्कुल वैसा ही होगा, जैसा कि सीधे खेतों से खरीदी जाने वाली कालीमिर्च के साथ होता है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें