कुल पेज दृश्य

14 मार्च 2009

रुपया मजबूत होते ही गिरेगा सोना

नई दिल्ली March 14, 2009
डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होते ही सोने के दाम में गिरावट शुरू हो जाएगी।
सर्राफा कारोबारियों का अनुमान है कि मार्च माह के अंत तक सोने की कीमत 14,500-14,700 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ जाएगी। शुक्रवार को हाजिर बाजार में सोने की कीमत 15,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल एक डॉलर का मूल्य 40 रुपये के आसपास था जो कि वर्तमान में 50 रुपये के स्तर को पार कर चुका है। गत जुलाई-अगस्त के दौरान जब सोना 1035 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचा था तो भारत में इसकी कीमत 13,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास थी।
लेकिन गत फरवरी माह के आखिर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचते ही घरेलू बाजार में इसकी कीमत 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गयी। दिल्ली सर्राफा बाजार संघ के प्रमुख विमल गोयल कहते हैं कि सर्राफा बाजार में तेजी से उतार-चढ़ाव कोई नयी बात नहीं है।
1980 में चांदी की कीमत 6000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी थी जो कि कुछ ही दिनों में 2300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। वैसे ही वर्ष 1996 में सोना 5900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चला गया था और 2001 में इसकी कीमत मात्र 3900 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आ गयी।
कारोबारियों के मुताबिक सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख जारी है और रोजाना इसके भाव में 100-150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हो रही है। गोयल कहते हैं कि इस माह में ही सोने की कीमत 14,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ जाएगी।
कारोबारी भी सोने के भाव में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अधिक कीमत पर ग्राहक बाजार से गायब हो जाते हैं। अप्रैल माह में फिर से भारी संख्या में शादियां है। ऐसे में कम से कम 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास सोने की कीमत रहने पर सर्राफा बाजार में कुछ रौनक लौटने की उम्मीद है।
विनिमय दर का असर
पिछले साल 1 डॉलर का मूल्य 40 रुपये था, जो अब 50 रुपये के करीब है जुलाई-अगस्त 2008 में सोना 1035 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा तो इसकी कीमत 13700 रुपये प्रति 10 ग्राम थीइस फरवरी के आखिर में सोने की कीमत 1000 ड़ॉलर प्रति औंस होने पर यह 16000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: