कुल पेज दृश्य

10 मार्च 2009

सोने ने लगाया गोता, अभी जारी रहेगी गिरावट

मुंबई: सोने के दाम के ऑल टाइम हाई जाने के बाद इसमें लगातार प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है। पिछले महीने सोने 16,040 रुपये की रेकॉर्ड ऊंचाई तक गया था। अब जानकार इसके नीचे आने की उम्मीदें जाहिर कर रहे हैं। एमसीएक्स में मंगलवार को दिन के 11 बजकर 16 मिनट पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट करीब 0.32 परसेंट नीचे 15,242 पर आ गए। हालांकि इस वक्त तक के कारोबार में ये 15319 की ऊंचाई तक गए। अनाग्राम कैपिटल में मैनेजर रिसर्च देवर्ष वकील ने बताया - 'टेक्निकल पैटर्न इशारे कर रहे हैं कि सोने की कीमतें अब नीचे जाएंगी। एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ)की ओर से किए जाने वाले सोने के डिमांड में भी कमी आई है। आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 14950 रुपये तक आ सकती हैं।' मुंबई के कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखन त्यागराजन का भी कहना है कि सोने में अभी गिरावट का रुख रहेगा और इसके कई अहम सपोर्ट लेवल टूट चुके हैं। आनंद राठी कमोडिटीज के सुबोध गुप्ता का कहना है कि सोना फिलहाल 15220 से 15390 के रेंज में रह सकता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: