कुल पेज दृश्य

09 मार्च 2009

मंदी में गोल्ड ईटीएफ दे रहे हैं शानदार रिटर्न

नई दिल्ली : मंदी और शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेडे (ईटीएफ)फंड ही एकमात्र ऐसा असेट क्लास है, जो शानदार मुनाफा दे रहा है। पिछले 6 महीने में ईटीएफ ने 36 परसेंट का रिटर्न दिया है। यूटीआई म्यूचुअल फंड के प्रॉडक्ट्स आर. राजा ने बताया कि सितंबर से अब तक गोल्ड ईटीफी ने 36 परसेंट का रिटर्न दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में यूटीआई म्युचूएल फंड के गोल्ड ईटीएफ ने 29 परसेंट का रिटर्न दिया है। राजा का कहना है कि एक ओर जहां ज्यादातर संपत्तियां नेगेटिव रिटर्न दे रही हैं, निवेश के रूप में गोल्ड की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे फंड की संपत्तियों में फरवरी में 1.8 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई और यह 781 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया। सोने के नई ऊंचाई छूने की वजह से इस महीने पांच गोल्ड ईटीएफ के रिटर्न में 6 परसेंट की बढ़त रही। गोल्ड ईटीएफ को 2007 में लॉन्च किया गया था और इसका प्रबंधन पांच फंड हाउसों के द्वारा किया जाता है। इन फंड हाउसों में बेंचमार्क असेट मैनेजमेंट, यूटीआई म्युचूअल फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, रिलायंस कैपिटल असेट मैनेजमेंट और क्वॉनट्म म्युचूअल हैं। राजा ने बताया कि ईटीएफ में सोने के स्टोरेज की कोई समस्या नहीं होती, क्योंकि इसका ओनरशिप इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रेकॉर्ड होता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: