19 जनवरी 2009
इस साल की पहली छमाही में नई ऊंचाई छू सकता है सोना
बंगलुरु : सोना में निवेश के बढ़ते रुझान के कारण 2009 के पहले छह महीनों में इस पीली धातु की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर जा सकती हैं। सोने का हाजिर भाव मार्च 2009 में 1,023.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था और इस समय 800-820 डॉलर प्रति औंस के आसपास हैं। कीमती धातुओं के बारे में सलाह देने वाली लंदन की कंपनी जीएफएमएस ने एक रिपोर्ट में अपने कार्यकारी अध्यक्ष फिलिप लैपविक के हवाले से सोने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना जताते हुए कहा है, 'दूसरी परिसंपत्तियों के बारे में चिंता से सोने को लाभ हो रहा है। किसी बैंक के ध्वस्त होने के समय नकदी के संकट में पड़ने की आशंका हो, मंदी की आशंका को देखते हुए इक्विटी की बुरी हालत होने या महंगाई बढ़ने पर बॉन्ड की बुरी गत की आशंका हो, इन सबके मुकाबले सोना बेहतर स्थिति में दिख रहा है।' जीएफएमएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले से ही कई महीनों से सोने की मांग में काफी तेजी है। यह मांग यूरोप और उत्तरी अमेरिका के हाई-नेटवर्थ इंडिविज्यूअल्स (एचएनआई) की तरफ से है जबकि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) के ऊपर मुनाफा वसूली का दबाव है जिससे सोने की बिकवाली बढ़ी है, इससे कीमतों में गिरावट आई है। कोटक म्यूचुअल फंड के फिक्सड इनकम और प्रोडक्ट मामलों की प्रमुख लक्ष्मी अय्यर भी जीएफएमएस की रिपोर्ट से सहमत हैं। उनका भी मानना है कि महंगाई बढ़ने के भय से भी लोगों का रुझान सोने की तरफ हुआ है। उन्होंने कहा, 'मांग बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्रीय बैंकों ने बड़ी मात्रा में नकदी डाली है। हालात बेकाबू हो सकने और मंदी की आशंका ने सोने में निवेश का रुझान बढ़ाया है।' एंजेल ब्रोकिंग में कमोडिटीज के हेड अमर सिंह ने सोने में निवेशकों के बढ़ते रुझान का श्रेय इस बात को दिया है कि दूसरी धातुओं के मुकाबले इसमें काफी कम गिरावट आई है। उनका कहना है, 'निकल या कॉपर जैसी धातुओं के मुकाबले सोने में तुलनात्मक रूप से कम गिरावट आई है। इससे निवेशक सोने में निवेश को ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। इसका मतलब है कि इसकी मांग में तेजी बनी रहने की संभावना है।' अय्यर का कहना है कि निवेशक परिसंपत्ति आवंटन की महत्ता को समझ रहे हैं और ईटीएफ या पेपर गोल्ड की भी मांग में तेजी आई है। ईटीएफ को दो साल पहले निवेशकों के लिए उतारा गया था। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें