नई दिल्ली December 08, 2008
नवंबर की तुलना में दिसंबर में प्याज निर्यात 20 प्रतिशत घटने की संभावना है।
इसकी वजह इसके न्यूनतम निर्यात मूल्य में हुई 75 डॉलर (करीब 3,700 रुपये) प्रति टन की वृध्दि है। मालूम हो कि नवंबर में भारत ने अनुमानित एक लाख टन प्याज का निर्यात किया थ। पिछले वर्ष के 58,800 टन के मुकाबले यह 70 फीसदी अधिक है। राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ (नैफेड) ने कहा कि निर्यात में इस माह करीब 20 हजार टन की कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए एक माह के भीतर न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) में 75 डॉलर प्रति टन की वृध्दि के अलावा देर आवक तथा घटता स्टॉक निर्यात प्रभावित होने की वजह है। हालांकि उत्पादक क्षेत्रों से बाजार में ताजा फसल का आना शुरू हो गया है लेकिन निर्यात योग्य प्याज आना अभी बाकी है।नैफेड के अनुसार नवंबर में निर्यात में वृध्दि से चालू वित्त वर्ष में प्याज निर्यात में 1.12 करोड़ टन की वृद्धि होगी। (BS Hindi)
09 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें