आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक मंडियों में मेंथा तेल की नई आवक षुरु हो गई है। चालू फसल सीजन में मेंथा तेल का उत्पादन पिछले साल की तुलना में करीब 14,000-15,000 हजार टन कम होने का अनुमान है। ऐसे में आगामी दिनों में मेंथा तेल की कीमतों में तेजी आने की संभावना है। गुरुवार को उत्पादक मंडियों में मेंथा तेल के भाव 1,070 से 1,075 रुपये प्रति किलो रहे।
मेंथा कारोबारी अनुराग रस्तोगी ने बताया कि चालू सीजन में मेंथा तेल का उत्पादन घटकर 35,000 से 37,000 टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल पैदावार 50,000 टन से ज्यादा की हुई थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल मेंथा तेल के भाव नीचे रहे थे जिसकी वजह से किसानों ने इस बार बुवाई कम की, साथ ही प्रतिकूल मौसम का असर भी फसल पर देखा गया। उन्होंने बताया कि उत्पादक मंडियों में 25 से 50 ड्रम (एक ड्रम-180 किलो) नए मेंथा तेल की आवक षुरु हो गई है तथा चालू महीने के आखिर तक आवक बढ़ जायेगी। हालांकि पैदावार कम होने का अनुमान है ऐसे में मौजूदा कीमतों में अभी ज्यादा गिरावट की संभावना नहीें हैं।
मेंथा निर्यातक जुगल किषोर ने बताया कि मेंथा उत्पादों में इस समय निर्यातकों की मांग कमजोर है। आयातक नई फसल को देखते हुए नए सौदों से परहेज कर रहे हैं तथा फसल के सही आकंलन के बाद जुलाई-अगस्त में निर्यात मांग निकलने की संभावना है। हालांकि कुछ बड़ी कंपनियां विदेषों में स्थिेंटिक मेंथा तेल का उपयोग कर रही है जिसका असर मेंथा तेल की निर्यात मांग पर पड़ सकता है।
भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित वर्ष 2014-15 के पहले 9 महीनों में देष से मेंथा तेल का निर्यात बढ़कर 21,700 टन का हो चुका है जोकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है। वित वर्ष 2013-14 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान 19,546 टन मेंथा उत्पादों का निर्यात हुआ था। मसाला बोर्ड ने निर्यात का लक्ष्य 21,000 टन का रखा था।
मेंथा व्यापारी सुरेष जैन ने बताया कि उत्पादक मंडियों में 400 से 450 ड्रम मेंथा तेल की दैनिक आवक हो रही है, इसमें 25 से 50 ड्रम नया मेंथा तेल है। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में पैदावार कम हुई है तथा जुलाई-अगस्त में निर्यात मांग बढ़ सकती है, जिससे जुलाई-अगस्त में भाव तेज रह सकती है। गुरुवार को संभल मंडी में मेंथा तेल के भाव 1,070 रुपये और चंदौसी में 1,075 रुपये प्रति क्विंटल रहे।.....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें