कुल पेज दृश्य

17 जून 2015

खरीफ दलहन के एमएसपी के साथ ही किसानों को मिलेगा बोनस


धान के एमएसपी में 50 रुपये की बढ़ोतरी, मक्का का एमएसपी केवल 15 रुपये बढ़ा
आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2015-16 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 15 रुपये से 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में खरीफ विपणन सीजन 2015-16 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई। इससे किसनों को बुवाई के लिए फसलों का चुनाव करने में आसानी होगी। केंद्र सरकार ने जहां खरीफ की प्रमुख की फसल धान के एमएसपी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, वहीं दालों के एमएसपी में 50 रुपये की बढ़ोतरी के अलावा 200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस देने की घोषणा भी की है इससे किसानों का रुझान दलहन की खेती की और बढ़ेगा, जिससे आयात में कमी लाई जा सकेगी।
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2015-16 के लिए प्रमुख फसल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव कोमन धान का एमएसपी 1,410 रुपये और ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1,450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
खरीफ दलहन की प्रमुुख फसल अरहर के एमएसपी में 275 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी बोनस सहित करके भाव 4,625 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इसके अलावा मूंग के एमएसपी में 250 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, 200 रुपये बोनस को मिलाकर की है तथा इसका भाव 4,600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। उड़द के एमएसपी में 200 रुपये बोनस तथा 50 रुपये की बढ़ोतरी को मिलाकर कुल बढ़ोतरी 275 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव 4,625 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
खरीफ तिलहन की फसलों में मूंगफली के एमएसपी में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव 4,030 रुपये, सोयाबीन पीला के एमएसपी में 40 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 2,600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि सोयाबीन काला के एमएसपी को पूर्वस्तर 2,500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रखा है। सनफ्लावर सीड के एमएसपी में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,800 रुपये, सीषम के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 4,700 रुपये और नाइजरसीड के एमएसपी में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किए है।
लौंग स्टेपल कपास के एमएसपी में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 4,100 रुपये तथा मीडियम स्टेपल कपास के एमएसपी में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,800 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
रागी के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ विपणन सीजन 2015-16 के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव 1,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। केंद्र सरकार ने ज्वार के एमएसपी में 40 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर हाईब्रिड ज्वार का एमएसपी 1,570 रुपये और मालडानी ज्वार के एमएसपी को 1,590 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हैं। बाजरा के एमएसपी में सरकार ने 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,275 रुपये और मक्का के एमएसपी में 15 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,325 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: