आर एस राणा
नई दिल्ली। अरहर, उड़द और मूंग की कीमतों में मंगलवार को 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई जबकि चना की कीमतों में 100 रुपये की गिरावट आई हालांकि इस समय दालों में उठाव कमजोर है, लेकिन आयातित दालों की कीमतें उंची बनी हुई है इसलिए आगामी दिनों में भाव तेज ही बने रहने की संभावना है।
दालों के थोक कारोबारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि दिल्ली में अरहर की कीमतों में मंगलवार को 100 रुपये की तेजी आकर भाव 7,500 से 7,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मूंग की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आकर भाव 7,200 रुपये और उड़द की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 8,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि चना की कीमतों में इस दौरान 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 4,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि मसूर की कीमतें 6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।
दलहन आयातक फर्म के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयातित उड़द के भाव मुंबई में 8,100 रुपये, लेमन के भाव 7,350 रुपये, कनेडियन मसूर के भाव 6,500 से 6,600 रुपये प्रति क्विंटल है। आस्ट्रेलियाई चने के भाव मुंबई पहुंच 4,700 रुपये प्रति क्विंटल है। उन्होंने बताया कि आयातित पड़ते उंचे हैं तथा घरेलू बाजार में दालों की खपत जुलाई-अगस्त में बढ़ जायेगी। इसलिए आगामी दिनों में घरेलू बाजार में दालों की कीमतों में तेजी ही आने की संभावना है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार रबी सीजन में दालों की पैदावार घटकर 118.7 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 132.5 लाख टन की पैदावार हुई थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की पैदावार घटकर चालू रबी में 75.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल चना का उत्पादन 95.3 लाख टन का हुआ था। मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार दलहन का उत्पादन वर्ष 2014-15 में घटकर 173.8 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 192.5 लाख टन की पैदावार हुई थी।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें