आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित वर्ष 2015-16 में चीन की मांग बढ़ने से केस्टर तेल का निर्यात बढ़ने का अनुमान है। मार्च महीने में देष से 40,533 टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में 38,661 टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ था।
केस्टर तेल की निर्यातक फर्म के एक वरिश्ठ अधिकारी ने बताया कि केस्टर तेल में इस समय चीन की आयात मांग अच्छी बनी हुई है तथा केस्टर तेल के निर्यात सौदे 1,260 से 1,265 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्च में केस्टर तेल का निर्यात तो बढ़ा ही है, साथ ही मई-जून में भी बढ़ोतरी की संभावना है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्शन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार वित वर्ष 2014-15 में देश से 4.59 लाख टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ था तथा चालू वित वर्ष में अच्छी निर्यात मांग को देखते निर्यात बढ़ने की संभावना है।.......आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित वर्ष 2015-16 में चीन की मांग बढ़ने से केस्टर तेल का निर्यात बढ़ने का अनुमान है। मार्च महीने में देष से 40,533 टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में 38,661 टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ था।
केस्टर तेल की निर्यातक फर्म के एक वरिश्ठ अधिकारी ने बताया कि केस्टर तेल में इस समय चीन की आयात मांग अच्छी बनी हुई है तथा केस्टर तेल के निर्यात सौदे 1,260 से 1,265 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्च में केस्टर तेल का निर्यात तो बढ़ा ही है, साथ ही मई-जून में भी बढ़ोतरी की संभावना है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्शन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार वित वर्ष 2014-15 में देश से 4.59 लाख टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ था तथा चालू वित वर्ष में अच्छी निर्यात मांग को देखते निर्यात बढ़ने की संभावना है।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें