पंजाब, राजस्थान में खरीद घटी, हरियाणा, एमपी और यूपी में बढ़ी
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन में गेहूं की सरकारी खरीद बढ़कर 271.36 लाख टन की हो गई है। जबकि पिछले विपणन सीजन की समान अवधि में 266.13 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में एमएसपी पंजाब से केवल 99.52 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई है जबकि पिछले विपणन सीजन में 107.71 लाख टन की हुई थी। राजस्थान से भी चालू सीजन में 12.43 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है जबकि पिछले सीजन की समान अवधि में 19.34 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा से चालू रबी विपणन सीजन में गेहूं की सरकारी खरीद बढ़कर 67.55 लाख टन की हो चुकी है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन में 64.14 लाख टन गेहूं की ही खरीद हुई थी। उत्तर प्रदेष से गेहूं की खरीद बढ़कर 18.38 लाख टन की हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 3.92 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था। मध्य प्रदेष से भी चालू सीजन में 72.61 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 70.94 लाख टन गेहूं खरीदा गया था।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में 300 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले विपणन सीजन में 280 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 1,450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार गेहूं का उत्पादन घटकर 907.8 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल गेहूं की पैदावार 958.5 लाख टन की हुई थी।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें