कुल पेज दृश्य

2109817

15 जून 2015

बढ़ सकती है प्याज की एमईपीः सूत्र

बाजार में कीमतों पर काबू में रखने के लिए सरकार प्याज का एमईपी यानि मैक्सिमम एक्सपोर्ट प्राइस बढ़ाने का फैसला कर सकती है। बता दें प्याज का एमईपी बढ़ाने को लेकर हाल में अंतर मंत्रालय बैठक भी हुई थी।

सूत्रों की मानें तो प्याज का एमईपी 250 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से बढ़ाकर 400 डॉलर प्रति मीट्रिक टन किया जा सकता है। सरकार की प्याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए एमईपी बढ़ाने की योजना है।

हाल के दिनों में देश भर में प्याज के औसतन दाम 16-17 रुपये प्रति किलो पर थे, लेकिन जून में कीमतों में तेजी देखने को मिली है। देश भर में प्याज की मौजूदा रिटेल कीमत 25 रुपये प्रति किलो से ज्यादा पर पहुंच गई है।...स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: