फीड की कीमतों के मुकाबले अंडे और चिकन के दाम लुढ़कने के कारण पोल्ट्री उत्पादकों को घाटा उठाना पड़ रहा है। पिछले तीन महीनों में मक्का की कीमतों में 33.3 फीसदी, सोयाखली के भाव में 26.6 फीसदी और बाजरा के दाम 23.5 फीसदी बढ़ चुके हैं। जबकि चिकन के दाम पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी और अंडे का दाम 8.7 फीसदी कम है।
गहलोत फीड मिल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस गहलोत ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में आई तेजी से पोल्ट्री फीड के दाम 350 से 400 रुपये बढ़कर भाव 1,900 से 2,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि फीड में सबसे ज्यादा उपयोग मक्का, सोयाखली और बाजरा का होता है। मक्का की कीमतें बढ़कर 1,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है जबकि अक्टूबर के शुरू में इसका भाव 1,050 रुपये प्रति क्विंटल था। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें