नई दिल्ली 01 09, 2012 |
जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) को न्यूनतम पूंजी संबंधी शर्तों को पूरा करने के लिए और छह माह का समय दिया है।
एक्सचेंज अपनी पूंजी संबंधी शर्तें 31 मार्च तक पूरा कर सकता है। एफएमसी के बयान में कहा गया है कि इक्विटी ढांचे के बारे में अनिवार्यता को पूरा करने के लिए एनएमसीई को 1 अक्टूबर, 2011 से 31 मार्च, 2012 तक छह माह का विस्तार दिया गया है। जुलाई, 2009 में एफएमसी ने पांच साल पुराने जिंस एक्सचेंजों के लिए न्यूनतम 100 करोड़ रुपये नेटवर्थ अनिवार्य किया था। इसमें शेयर पूंजी के 50 करोड़ रुपये होने का प्रावधान किया गया था।
पहले इस दिशानिर्देश को पूरा करने की समय सीमा सितंबर, 2011 थी। एनएमसीई ने पूंजी अनिवार्यता दिशानिर्देश को पूरा करने के लिए अक्टूबर, 2010 में 12.82 फीसदी हिस्सेदारी बजाज होल्डिंग्स ऐंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड को 25 करोड़ रुपये में बेची थी। एनएमसीई के अन्य प्रमुख शेयरधारकों में नेपट्यून ओवरसीज लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, बजाज होल्डिंग्स और रिलायंस मनी शामिल हैं। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें