कोच्चि November 23, 2010
मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान वियतनाम ने भारत के मुकाबले 7 गुने से ज्यादा काली मिर्च का निर्यात किया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, काली मिर्च के मामले में दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक और निर्यातक ने इस अवधि में 73,848 टन का निर्यात किया जबकि भारत का कुल निर्यात 9,600 टन रहा। जनवरी-अक्टूबर की अवधि में वियतनाम का निर्यात एक लाख टन को पार करते हुए 1,01,909 टन पर जा पहुंचा।ताजा सूचना के मुताबिक, इस महीने के पहले दो हफ्ते में (1-15 नवंबर) वियतनाम ने 3,500 टन काली मिर्च का निर्यात किया है। एक अग्रणी निर्यातक ने कहा कि इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि देश का कुल निर्यात 2010 केकैलंडर वर्ष में 1.10 लाख टन को पार कर जाएगा। वहीं मौजूदा साल में भारत का निर्यात आंकड़ा 11,500 टन के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। इंटरनैशनल पेपर कम्युनिटी के मुताबिक, साल 2010 में कुल वैश्विक निर्यात 2,37,650 टन का है और इसमें काली मिर्च की हिस्सेदारी 2,00,300 टन की है जबकि सफेद मिर्च की हिस्सेदारी 37,350 टन की है। इस मामले में वियतनाम 1.05 लाख टन के साथ सबसे ऊपर रहा। 44,000 टन काली मिर्च के निर्यात के साथ इंडोनेशिया दूसरे नंबर पर रहा जबकि 34,000 टन काली मिर्च के निर्यात के साथ ब्राजील तीसरे स्थान पर रहा। 18,050 टन काली मिर्च के निर्यात के साथ भारत का स्थान चौथा रहा। इस बात पर गौर करना दिलचस्प है कि एक ओर जहां वियतनाम ने 1970 के दशक के मध्य में काली मिर्च की खेती शुरू की थी, वहीं भारत एक हजार साल से ज्यादा समय से प्रमुख निर्यातक रहा है। अनुमान है कि साल 2011 में 2,29,710 टन का निर्यात होगा और इसमें काली मिर्च की हिस्सेदारी 1,85,250 टन की होगी जबकि सफेद मिर्च की हिस्सेदारी 44,460 टन की होगी। इस मामले में वियतनाम एक बार फिर 1.10 लाख टन के साथ अग्रणी होगा। उसके बाद 30,000 टन के साथ ब्राजील का स्थान होगा जबकि इंडोनेशिया से 23,000 टन का निर्यात होगा और यह तीसरे स्थान पर रहेगा। 21,950 टन निर्यात के साथ मलयेशिया चौथे स्थान पर और 19,000 टन के आंकड़े के साथ भारत 5वें स्थान पर रहेगा।इंटरनैशनल पेपर कम्युनिटी के मुताबिक, साल 2009 में कुल निर्यात 2,68,386 टन का था और इसमें काली मिर्च की हिस्सेदारी 2,28,797 टन की थी जबकि सफेद मिर्च की 39,589 टन की। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें