मुंबई November 14, 2010
वायदा बाजार का सबसे बड़ा कारोबारी प्लैटफॉर्म मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बहुमूल्य धातुओं की कीमत में हो रहे उतारचढ़ाव पर नजरें बनाए हुए है। अगर यह स्थिति बनी रही तो अगले हफ्ते एमसीएक्स इन बहुमूल्य धातुओं पर मार्जिन की रकम बढ़ा सकता है। कारोबारियों को लगता है कि अगर इन धातुओं में उच्च उतारचढ़ाव सोमवार को भी जारी रहता है तो एमसीएक्स मार्जिन की रकम बढ़ा सकता है।एमसीएक्स ने बेंचमार्क न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमेक्स) की राह पर चलते हुए पिछले बुधवार को चांदी पर मार्जिन की रकम 5 से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया था। इससे एक दिन पहले नायमेक्स ने मार्जिन की रकम 5 हजार डॉलर से बढ़ाकर 6500 डॉलर कर दी थी। नायमेक्स के इस कदम से सटोरिया गतिविधियों से हो रहे उतारचढ़ाव पर तत्काल नियंत्रण हासिल करने में मदद मिली और चांदी की कीमतें कारोबारी सत्र में 29.36 डॉलर से गिरकर 26.34 डॉलर पर आ गई थी, हालांकि यह अंत में मामूली बढ़त के साथ 29.93 डॉलर पर बंद हुआ था। (BS Hindi)
15 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें