11 नवंबर 2010
प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य में कटौती
नई दिल्ली । नैफेड ने इसे नवंबर के लिए 50 डॉलर घटाकर 375 डॉलर प्रति टन कर दिया है। प्याज के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एमईपी में कटौती की गई है। नैफेड ही प्याज निर्यात के लिए सरकारी नोडल एजेंसी है। नवंबर के मध्य से प्याज की नई फसल आने की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में प्याज की कटाई जारी है। अक्टूबर के लिए सरकार ने प्याज का एमईपी 425 डॉलर प्रति टन तय किया था। एमईपी के नीचे निर्यात नहीं किया जा सकता। नैफेड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निर्यात और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए जुलाई व सितंबर में एमईपी को बढ़ाया गया था। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से अब तक 10.10 लाख टन प्याज निर्यात हुआ है। पिछले वर्ष समान अवधि में 12.99 लाख टन प्याज निर्यात हुआ। खरीफ और रबी सत्र को मिलाकर देश का प्याज उत्पादन 2010-11 में करीब 130 लाख टन रहने का अनुमान है। भारत बांग्लादेश, पश्चिम एशिया, सिंगापुर और मलेशिया को प्याज निर्यात करता है। आंकड़ों के अनुसार एशिया के सबसे बड़े प्याज बाजार लासालगांव में इसका थोक मूल्य 25 फीसदी घटकर 1,203 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,601 रुपये प्रति क्विंटल था ( agency)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें