मुंबई November 09, 2010
अमेरिका में आभूषण खरीदारों की भारी मांग के चलते वैश्विक बाजारों में सोने का भाव आसमान की ऊंचाई पर पहुंच चुका है। गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका में सोने-चांदी के आभूषण चाहने वालों की संख्या भारत से कहीं ज्यादा हो गई है। अभी भी मंदी से उबरने की जद्दोजहद कर रहे अमेरिका में एक बार फिर लोग सोने और चांदी के आभूषणों का संग्रह करने पर जोर दे रहे हैं। इसमें सभी तरह के आभूषण शामिल हैं। दो साल पूर्व लीमन ब्रदर्स के दिवालिया होने के साथ ही अमेरिका समेत दुनिया भर में मंदी छा गई थी। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवद्र्घन परिषद के चेयरमैन राजीव जैन कहते हैं कि हाल के कुछ महीनों में अमेरिका में ज्वैलरी की मांग तकरीबन 15 से 20 फीसदी तक बढ़ी है। पिछले दो माह के दौरान सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। भारत में त्योहारी सीजन खासकर धनतेरस और दीवाली के मौके पर लोगों ने सोने चांदी की जमकर खरीदारी की। इसी तरह अमेरिका में भी दिसंबर में क्रिसमस, नव वर्ष और फरवरी में मदर्स डे के मौके पर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी में भारी तेजी रहने का अनुमान है। पूरे सत्र के दौरान अमेरिका में ज्वैलरी की बिक्री लगभग 40 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारत में भी यह सत्र उतना ही महत्वपूर्ण है। सत्र के दौरान भारत के आभूषण निर्माता करीब 40 से 45 फीसदी तक बिक्री बढऩे का अनुमान लगा रहे हैं। क्योंकि तब भारत के ज्वैलरी निर्यात में तेजी आ सकती है। आभूषण निर्माताओं का कहना है कि पूरे साल में अमेरिका को किए जाने वाले कुल ज्वैलरी निर्यात का करीब 37 फीसदी निर्यात केवल इसी सत्र के दौरान किए जाते हैं। हालांकि आभूषण निर्माताओं को सीजन के ज्यादातर ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं। भारत में भी 45 दिनों के त्योहारी सीजन के दौरान सोने के आभूषणों की मांग में 25 फीसदी की वृद्घि हुई। ऊंचे भाव के बावजूद इस साल 56 टन सोने की बिक्री हुई। चांदी के दाम भी इस समय अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर है इसके बाद भी इसकी मांग में कोई कमी नहीं आई। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1419.5 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई। इस आधार पर भारत में यह भाव 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ता है। इसी तरह लंदन में चांदी 28.29 डॉलर प्रति औंस बोली गई। इस आधार पर भारत में इसकी कीमत करीब 41,798 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाती है। चालू कारोबारी साल के पहले छह माह में रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात रिकॉर्ड 87,042.84 करोड़ रुपये का रहा। पिछले साल इसी अवधि की तुलना में निर्यात में शानदार 45.84 फीसदी की वृद्घि दर्ज हुई। पिछले साल समान अवधि में केवल 62,883.74 करोड़ रुपये के निर्यात किया गया था। (BS Hindi)
10 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें