24 नवंबर 2010
मक्का, सरसों, सायोबीन और मेंथा तेल में निवेश के मौके
चालू सीजन में मेंथा तेल की पैदावार पिछले साल के 32-33 हजार टन से घटकर 27-28 हजार टन रहने का अनुमान है। ऐसे में आगामी दिनों में इसकी कीमतों में तेजी के ही आसार हैं। उत्पादक मंडियों में मेंथा तेल का भाव 1,330-1,340 रुपये प्रति किलो है।मक्का, सरसों, सोयाबीन और मेंथा तेल में वायदा बाजार में निवेश की अच्छी संभावनाएं हैं। निर्यातकों की अच्छी मांग से मक्का की कीमतों में तेजी की संभावना है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों के दाम बढऩे और घरेलू बाजार में शादियों की अच्छी मांग से सरसों और सोयाबीन की कीमतों में भी तेजी की उम्मीद है।खली में निर्यात लगातार बढ़ रहा है जिससे तिलहनों की तेजी को बल मिल रहा है। मेंथा तेल की पैदावार में कमी और निर्यातकों की मांग बढऩे से भविष्य में तेजी के ही आसार हैं। एंजेल कमोडिटी के एग्री विश्लेषक बद्दरुदीन ने बिजनेस भास्कर को बताया कि निवेशकों की मुनाफावसूली से एनसीडीईएक्स पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में चालू महीने में मक्का की कीमतों में 1.6 फीसदी की नरमी आई है। पहली नवंबर को दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में मक्का का भाव 1,014 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि मंगलवार को भाव घटकर 997 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में मक्का का भाव बढ़कर 260-280 डॉलर प्रति टन हो गया है, जबकि चालू सीजन में निर्यात बढ़कर 22 से 25 लाख टन होने का अनुमान है। पिछले साल आठ लाख टन मक्का निर्यात ही हुआ था। ऐसे में निर्यातकों की मांग बढऩे से मक्का की कीमतों में तेजी की संभावना है। उत्पादक मंडियों में मक्का का भाव 900 से 940 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। कमोडिटी विशेषज्ञ अभय लाखवान ने बताया कि खली में निर्यातकों की अच्छी मांग है। चीन द्वारा रिजर्व स्टॉक की बिकवाली करने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में हल्की नरमी आई है, लेकिन आगामी दिनों में चीन की मांग निकलने से फिर तेजी की संभावना है। घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों में शादियों की अच्छी मांग बनी हुई है। इसीलिए सरसों और सोयाबीन की कीमतों में तेजी के ही आसार हैं। एनसीडीईएक्स पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में सोयाबीन की कीमतों में दो फीसदी की तेजी आकर मंगलवार को भाव 2,298 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान सरसों की कीमतों में भी दो फीसदी की तेजी आकर भाव 580.10 रुपये प्रति 20 किलो हो गए। उत्पादक मंडियों में सोयाबीन के डिलीवरी भाव 2,200-2,250 रुपये और सरसों का भाव 2,700-2,750 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।कासा कमोडिटी के सीनियर एग्री विश्लेषक मुन्ना महतो ने बताया कि मुनाफावसूली से मेंथा तेल की कीमतों में चालू महीने में 4.4 फीसदी की गिरावट आई है। एक नवंबर को एमसीएक्स पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में मेंथा तेल का भाव 1,291 रुपये प्रति किलो था जबकि मंगलवार को भाव घटकर 1,234 रुपये प्रति किलो रह गया। चालू सीजन में मेंथा तेल की पैदावार पिछले साल के 32-33 हजार टन से घटकर 27-28 हजार टन ही होने का अनुमान है। जबकि निर्यातकों की अच्छी मांग बनी हुई है। ऐसे में आगामी दिनों में इसकी कीमतों में तेजी के ही आसार हैं। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें