कुल पेज दृश्य

18 मार्च 2009

मार्च में भी सोना आयात नगण्य रहने की संभावना

हाजिर बाजारों में सोने की कीमतों में आई गिरावट के बावजूद इस महीने भी सोने का आयात शून्य के करीब ही रहने की संभावना है। बॉम्बे बुलियन मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया के मुताबिक मौजूदा समय में हाजिर बाजारों में सोने की मांग बेहद कम है। लिहाजा मार्च में भी सोना आयात के आसार नहीं है। पिछले साल मार्च में यहां करीब 21 लाख टन सोने का आयात हुआ था। जबकि पिछले साल फरवरी में यहां करीब 23 लाख टन सोना आयात हुआ था। इस साल 24 फरवरी के बाद से घरलू बाजारों में सोने के भाव में करीब 3.2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि रुपये के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती की वजह से विदेशी बाजारों में आई गिरावट का ज्यादा असर घरलू कारोबार पर नहीं पड़ सका है। मौजूदा समय में घरलू बाजार में सोना करीब 15,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है। जबकि 24 फरवरी को यह करीब 15,780 रुपये प्रति दस ग्राम था।दिल्ली बाजार में सोने की हल्की तेजीनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में उठा-पठक से दिल्ली सराफा बाजार में इसके दामों में हल्की तेजी देखने को मिली। दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 80 रुपये की तेजी आकर भाव 15,240 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने के दाम ऊंचे होने के कारण आम ग्राहक बाजार से दूरी बनाए हुए है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी-मंदी का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 922 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की बिकवाली बढ़ने से भाव घटकर नीचे में 915 डॉलर प्रति औंस रह गएथे। लेकिन बाद में नीचे भावों में खरीद बढ़ने से पांच डॉलर का सुधार आकर 920 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 16 मार्च को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके भाव 923 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: