17 मार्च 2009
फिलीपींस से नारियल तेल का निर्यात लक्ष्य घटा
फिलीपींस कोकोनट अथॉरिटी ने नारियल तेल निर्यात में कमी का अंदेशा जताया है। अथॉरिटी के मुताबिक निर्यात मांग में कमी की वजह से पूर्व निर्धारित निर्यात लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है। लिहाजा इसमें कटौती की गई है। कोपरा का उत्पादन बढ़ने की वजह ले पहले यहां से करीब दस लाख टन नारियल तेल का निर्यात लक्ष्य तय किया गया था। पीसीए के उप प्रशासक अर्थरो लि`ेट के मुताबिक मौजूदा रुझान को देखते हुए पहले के अनुमान में कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रति महीने निर्यात मात्रा पर असर अभी से दिखने लगा है। चालू साल के पहले दो महीनों के दौरान करीब 57,292 टन नारियल तेल का निर्यात हुआ जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान हुए निर्यात के मुकाबले करीब 68 फीसदी कम है। पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 182,671 टन नारियल तेल का निर्यात हुआ था। वैश्विक स्तर पर छाई मंदी की वजह से निर्यात में कमी देखी जा रही है। इस दौरान यूनाइनेट कोकोनट एसोसिएशन ऑफ द फिलीपींस (यूपीएपी) ने करीब 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 8.35 लाख टन नारियल तेल का निर्यात होने की उम्मीद जताई है। यूसीएपी के मुताबिक इस साल के अंत तक मांग में मामूली मजबूती देखी जा सकती है। पीसीए की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल यहां से करीब 847,626 टन नारियल तेल का निर्यात हो सकता है।फरवरी में खाद्य तेलों का आयात 48 फीसदी बढ़ानई दिल्ली। इस साल फरवरी के दौरान देश में खाद्य तेलों के आयात में करीब 48 फीसदी का इजाफा हुआ है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक इस दौरान करीब 7.62 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 5.15 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक घरलू स्तर पर मांग बढ़ने और वैश्विक बाजार में कीमतों में कमी आने की वजह से आयात बढ़ा है। पिछले साल नवंबर से इस साल फरवरी तक करीब 29.51 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 17.61 लाख टन तेलों का आयात हुआ था। इस तरह से इस साल आयात में करीब 68 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें