आर एस राणा
नई दिल्ली। सौंफ के निर्यात में पिछले सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह देष से केवल 540 टन सौंफ का ही निर्यात हुआ है जबकि उसके पहले सप्ताह में 850 टन सौंफ का निर्यात हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा सौंफ का आयात यूएसए, यूके और नेपाल तथा संयुक्त अरब अमीरात ने किया है।
गुजरात की उंझा मंडी में सौंफ की दैनिक आवक 8 से 9 हजार बोरी की हो रही है जबकि भाव 1,000 से 1,400 रुपये तथा बेस्ट क्वालिटी के 2,200 रुपये प्रति 20 किलो चल रहे हैं।......आर एस राणा
नई दिल्ली। सौंफ के निर्यात में पिछले सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह देष से केवल 540 टन सौंफ का ही निर्यात हुआ है जबकि उसके पहले सप्ताह में 850 टन सौंफ का निर्यात हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा सौंफ का आयात यूएसए, यूके और नेपाल तथा संयुक्त अरब अमीरात ने किया है।
गुजरात की उंझा मंडी में सौंफ की दैनिक आवक 8 से 9 हजार बोरी की हो रही है जबकि भाव 1,000 से 1,400 रुपये तथा बेस्ट क्वालिटी के 2,200 रुपये प्रति 20 किलो चल रहे हैं।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें