आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के तीसरे सप्ताह 12 से 19 जून के दौरान देष से चावल के निर्यात में 18 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 2,65,492.57 टन का निर्यात हुआ है जबकि इसके पिछले सप्ताह में 2,25,163.89 टन चावल का निर्यात हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार तीसरे सप्ताह में हुए चावल के कुल निर्यात में बासमती चावल की हिस्सेदारी 38.51 फीसदी और गैर-बासमती चावल की हिस्सेदारी 61.48 फीसदी है। इस दौरान देष से 1,02,258.13 टन बासमती चावल का और 1,63,234.44 टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ है।
चालू खरीफ में मानूसनी बारिष अच्छी होने का अनुमान है जिससे धान की रोपाई बढ़ेगी, हालांकि घरेलू मार्किट में चावल का स्टॉक अच्छा है लेकिन निर्यात मांग में हो रही बढ़ोतरी के कारण धान और चावल की कीमतों में जुलाई महीने में हल्का सुधार आने का अनुमान है।
करनाल मंडी में 1,121 पूसा धान का भाव 2,550 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है जबकि पूसा 1,121 चावल सेला का भाव 4,500 रुपये, रॉ चावल का भाव 5,800 रुपये और स्टीम का भाव 5,600 रुपये प्रति क्विंटल है।.............आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के तीसरे सप्ताह 12 से 19 जून के दौरान देष से चावल के निर्यात में 18 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 2,65,492.57 टन का निर्यात हुआ है जबकि इसके पिछले सप्ताह में 2,25,163.89 टन चावल का निर्यात हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार तीसरे सप्ताह में हुए चावल के कुल निर्यात में बासमती चावल की हिस्सेदारी 38.51 फीसदी और गैर-बासमती चावल की हिस्सेदारी 61.48 फीसदी है। इस दौरान देष से 1,02,258.13 टन बासमती चावल का और 1,63,234.44 टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ है।
चालू खरीफ में मानूसनी बारिष अच्छी होने का अनुमान है जिससे धान की रोपाई बढ़ेगी, हालांकि घरेलू मार्किट में चावल का स्टॉक अच्छा है लेकिन निर्यात मांग में हो रही बढ़ोतरी के कारण धान और चावल की कीमतों में जुलाई महीने में हल्का सुधार आने का अनुमान है।
करनाल मंडी में 1,121 पूसा धान का भाव 2,550 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है जबकि पूसा 1,121 चावल सेला का भाव 4,500 रुपये, रॉ चावल का भाव 5,800 रुपये और स्टीम का भाव 5,600 रुपये प्रति क्विंटल है।.............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें