आर एस राणा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय लालामिर्च की कीमतें बढ़ी है। चालू महीने में लालमिर्च के भाव बढ़कर 3.85 डॉलर प्रति किलो हो गए जबकि पिछले महीने इसकी कीमतें 3.75 डॉलर प्रति किलो थी।
सूत्रों के अनुसार इस उत्पादक मंडियों में लालमिर्च का करीब 83 लाख बोरी (एक बोरी-40 किलो) का है। कुल स्टॉक में गुटूर मंे 43 लाख बोरी, करनूल में 3 लाख बोरी, खम्मम में 7.5 लाख बोरी, वारंगल में 8.5 लाख बोरी, प्रकाषम में 6 लाख बोरी का स्टाक मौजूदा है। इसके अलावा अन्य मंडियों मंे करीब 13 से 14 लाख बोरी लालमिर्च का स्टॉम मौजूद है।
चालू खरीफ में प्रमुख उत्पादक राज्यों में मानसूनी बारिष अच्छी होने का अनुमान है इसलिए लालमिर्च की बुवाई में बढ़ोतरी की संभावना है। इस समय लालमिर्च में निर्यातकों के साथ घरेलू मांग कम है इसलिए भाव में अभी तेजी की संभावना नहीं है।......आर एस राणा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय लालामिर्च की कीमतें बढ़ी है। चालू महीने में लालमिर्च के भाव बढ़कर 3.85 डॉलर प्रति किलो हो गए जबकि पिछले महीने इसकी कीमतें 3.75 डॉलर प्रति किलो थी।
सूत्रों के अनुसार इस उत्पादक मंडियों में लालमिर्च का करीब 83 लाख बोरी (एक बोरी-40 किलो) का है। कुल स्टॉक में गुटूर मंे 43 लाख बोरी, करनूल में 3 लाख बोरी, खम्मम में 7.5 लाख बोरी, वारंगल में 8.5 लाख बोरी, प्रकाषम में 6 लाख बोरी का स्टाक मौजूदा है। इसके अलावा अन्य मंडियों मंे करीब 13 से 14 लाख बोरी लालमिर्च का स्टॉम मौजूद है।
चालू खरीफ में प्रमुख उत्पादक राज्यों में मानसूनी बारिष अच्छी होने का अनुमान है इसलिए लालमिर्च की बुवाई में बढ़ोतरी की संभावना है। इस समय लालमिर्च में निर्यातकों के साथ घरेलू मांग कम है इसलिए भाव में अभी तेजी की संभावना नहीं है।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें