आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के तीसरे सप्ताह 13 जून से 19 जून के दौरान देष से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 7,761 टन ग्वार गम उत्पादों ग्वार पाउडर, स्पलिट और मील का निर्यात हुआ है जबकि इसके सप्ताह में 6,219 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। इस दौरान ग्वार गम पाउडर के निर्यात मंे 36 फीसदी और ग्वार मील के निर्यात में 16.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है लेकिन ग्वार स्पलिट के निर्यात में 6 फीसदी की कमी आई है।
ग्वार गम पाउडर के निर्यात सौदे इस दौरान औसतन 1,303 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं जबकि ग्वार स्पलिट के निर्यात सौदे 819.87 डॉलर प्रति टन और ग्वार मील के सौदे 496.37 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं।
चालू सीजन में ग्वार सीड की बुवाई में कमी आने की आषंका है तथा ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए ग्वार सीड की कीमतों में हल्का सुधार आने का अनुमान है। जोधपुर मंडी में ग्वार सीड के भाव 3,150 से 3,175 रुपये तथा ग्वार गम के भाव 5,650 रुपये प्रति क्विंटल रहे।........आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के तीसरे सप्ताह 13 जून से 19 जून के दौरान देष से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 7,761 टन ग्वार गम उत्पादों ग्वार पाउडर, स्पलिट और मील का निर्यात हुआ है जबकि इसके सप्ताह में 6,219 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। इस दौरान ग्वार गम पाउडर के निर्यात मंे 36 फीसदी और ग्वार मील के निर्यात में 16.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है लेकिन ग्वार स्पलिट के निर्यात में 6 फीसदी की कमी आई है।
ग्वार गम पाउडर के निर्यात सौदे इस दौरान औसतन 1,303 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं जबकि ग्वार स्पलिट के निर्यात सौदे 819.87 डॉलर प्रति टन और ग्वार मील के सौदे 496.37 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं।
चालू सीजन में ग्वार सीड की बुवाई में कमी आने की आषंका है तथा ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए ग्वार सीड की कीमतों में हल्का सुधार आने का अनुमान है। जोधपुर मंडी में ग्वार सीड के भाव 3,150 से 3,175 रुपये तथा ग्वार गम के भाव 5,650 रुपये प्रति क्विंटल रहे।........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें