आर एस राणा
नई दिल्ली। जीरा में निर्यातकों की अच्छी मांग बनी हुई है जिससे इसकी कीमतों में और तेजी आने का अनुमान है। उंझा मंडी में जीरा की दैनिक आवक 8 से 9 हजार बोरी की हो रही है जबकि दैनिक मांग करीब 10 हजार बोरी की बनी हुई है। उंझा मंडी में जीरा के भाव बुधवार को 3,100 से 3,500 रुपये प्रति 20 किलो रहे।
सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में जीरा की क्वालिटी काफी अच्छी है जबकि पिछले साल हार्वेस्टिंग के समय हुई बारिष से क्वालिटी प्रभावित हुई थी। यही कारण है कि चालू सीजन में जीरा के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। एक जीरा निर्यातक के अनुसार पिछले साल चीन के करीब 12,000 हजार टन जीरा का आयात किया था लेकिन चालू वित वर्ष में मौजूदा मांग को देखते हुए निर्यात 14 से 15 हजार टन का चीन को ही होने का अनुमान है।
मसाला बोर्ड के अनुसार विष्व बाजार में भारतीय जीरा का दाम चालू महीने में 3.19 डॉलर प्रति किलो रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका भाव 3.75 डॉलर प्रति किलो था। वित वर्ष 2015-16 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान देष से 93,539 टन जीरा का निर्यात हुआ था।
गुजरात सरकार के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में जीरा की पैदावार 2.13 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी अधिक है। पिछले साल गुजरात में जीरा की पैदावार 1.97 लाख टन की हुई थी।.......आर एस राणा
नई दिल्ली। जीरा में निर्यातकों की अच्छी मांग बनी हुई है जिससे इसकी कीमतों में और तेजी आने का अनुमान है। उंझा मंडी में जीरा की दैनिक आवक 8 से 9 हजार बोरी की हो रही है जबकि दैनिक मांग करीब 10 हजार बोरी की बनी हुई है। उंझा मंडी में जीरा के भाव बुधवार को 3,100 से 3,500 रुपये प्रति 20 किलो रहे।
सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में जीरा की क्वालिटी काफी अच्छी है जबकि पिछले साल हार्वेस्टिंग के समय हुई बारिष से क्वालिटी प्रभावित हुई थी। यही कारण है कि चालू सीजन में जीरा के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। एक जीरा निर्यातक के अनुसार पिछले साल चीन के करीब 12,000 हजार टन जीरा का आयात किया था लेकिन चालू वित वर्ष में मौजूदा मांग को देखते हुए निर्यात 14 से 15 हजार टन का चीन को ही होने का अनुमान है।
मसाला बोर्ड के अनुसार विष्व बाजार में भारतीय जीरा का दाम चालू महीने में 3.19 डॉलर प्रति किलो रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका भाव 3.75 डॉलर प्रति किलो था। वित वर्ष 2015-16 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान देष से 93,539 टन जीरा का निर्यात हुआ था।
गुजरात सरकार के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में जीरा की पैदावार 2.13 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी अधिक है। पिछले साल गुजरात में जीरा की पैदावार 1.97 लाख टन की हुई थी।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें