दिल्ली में चना दाल बेचेगी सरकार
दलहन आयात बढ़ायेगी सरकार
आर एस राणा
नई दिल्ली। चना की कीमतों मंे आई तेजी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो की दर से चना दाल बेचने का फैसला किया है। नेषनल कंजूमर कॉआपरेटिव फैडरेषन (एनसीसीएफ) मोबाईल आउटलेट के माध्यम से चना दाल की बिक्री करेगी। एनसीसीएफ पहले ही अरहर और उड़द दाल की बिक्री 120 रुपये प्रति किलो की दर से कर रही है।
उपभोक्ता मामले मंत्रालय, भारत सरकार से सचिव हेम पांडे ने बताया कि 5,000 टन चना और 2,500 टन मसूर का आयात सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से और किया जायेगा। इससे पहले एमएमटीसी 2,500 टन मसूर की निविदा जारी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक एमएमटीसी 46,000 टन दलहन के आयात सौदे कर चुकी है जिसमें से 14,321 टन दलहन की आवक भी हो चुकी है।
उन्होनें बताया कि चालू रबी में सरकारी एजेंसियां अभी तक 68,000 टन दलहन की खरीद कर चुकी हैं तथा 51 हजार टन दालों की खरीद खरीफ सीजन में की थी।..............आर एस राणा
दलहन आयात बढ़ायेगी सरकार
आर एस राणा
नई दिल्ली। चना की कीमतों मंे आई तेजी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो की दर से चना दाल बेचने का फैसला किया है। नेषनल कंजूमर कॉआपरेटिव फैडरेषन (एनसीसीएफ) मोबाईल आउटलेट के माध्यम से चना दाल की बिक्री करेगी। एनसीसीएफ पहले ही अरहर और उड़द दाल की बिक्री 120 रुपये प्रति किलो की दर से कर रही है।
उपभोक्ता मामले मंत्रालय, भारत सरकार से सचिव हेम पांडे ने बताया कि 5,000 टन चना और 2,500 टन मसूर का आयात सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से और किया जायेगा। इससे पहले एमएमटीसी 2,500 टन मसूर की निविदा जारी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक एमएमटीसी 46,000 टन दलहन के आयात सौदे कर चुकी है जिसमें से 14,321 टन दलहन की आवक भी हो चुकी है।
उन्होनें बताया कि चालू रबी में सरकारी एजेंसियां अभी तक 68,000 टन दलहन की खरीद कर चुकी हैं तथा 51 हजार टन दालों की खरीद खरीफ सीजन में की थी।..............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें