आर एस राणा
नई दिल्ली। सार्वजनिक कंपनी एमएमटीसी लिमिटेड ने 5 हजार टन चना आयात करने के लिए निविदा मांगी है। कंपनी के अनुसार कनाडा और आस्ट्रेलिया से चना का आयात किया जायेगा तथा चना नई फसल का होगा। चना की षिपमेंट पहली अगस्त से 15 सितंबर 2016 के दौरान ली जायेगी तथा कम से कम 2,500 टन की निविदा स्वीकार की जायेगी। इसकी षिपमेंट चैन्नई और नवासेवा-जेएनपीटी बंदरगाह पर ली जायेगी। निविदा भरने की अंतिम तिथि 22 जून 2016 है।....आर एस राणा
नई दिल्ली। सार्वजनिक कंपनी एमएमटीसी लिमिटेड ने 5 हजार टन चना आयात करने के लिए निविदा मांगी है। कंपनी के अनुसार कनाडा और आस्ट्रेलिया से चना का आयात किया जायेगा तथा चना नई फसल का होगा। चना की षिपमेंट पहली अगस्त से 15 सितंबर 2016 के दौरान ली जायेगी तथा कम से कम 2,500 टन की निविदा स्वीकार की जायेगी। इसकी षिपमेंट चैन्नई और नवासेवा-जेएनपीटी बंदरगाह पर ली जायेगी। निविदा भरने की अंतिम तिथि 22 जून 2016 है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें