दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी गति से आगे बढ़ रहा
है. अगले दो से तीन दिनों में बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी और मध्य इलाकों
में इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. यानी यहां पर अगले दो से तीन
दिन के भीतर बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग
के मुताबिक मानसून केरल में 7 जून को दस्तक दे सकता है. हालांकि यह कुछ
पहले और कुछ दिन बाद में भी आ सकता है. आज दिनभर रहने वाले मौसम की बात
करें… तो भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
कर्नाटक के तटीय और भीतरी हिस्सों, केरल और लक्षद्वीप के कुछेक इलाकों में
तेज बारिश के आसार हैं. जबकि गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों
में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज दोपहर ढाई बजे तक
हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गांगेय पश्चिम
बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड,मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र,
मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक, केरल और
तमिलनाडु में भी कुछ-कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने की भारत मौसम विज्ञान
विभाग ने संभावना जताई है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक
विदर्भ, तेलंगना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछेक इलाकों में गर्म हवाएं चल
सकती हैं. अगर बुधवार को पूरे दिन रहे मौसम की बात करें… तो देश में सबसे
ज्यादा तापमान विदर्भ के नागपुर और तेलंगाना के रामागुंडम में 45.8 डिग्री
सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उधर, अगर बारिश की बात की जाए…तो लक्षद्वीप में
ज्यादातर जगहों पर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा गांगेय पश्चिम बंगाल,
तटीय ओडिशा और केरल में भी कई जगहों पर बरसात रिकॉर्ड की गई. वहीं,
हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, असम , मेघालय, और भीतरी कर्नाटक के
उत्तरी इलाकों में कुछेक जगहों पर वर्षा हुई.
02 जून 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें