पश्चिम भारत में मॉनसून की चाल कमजोर पड़ गई है। मॉनसून गोवा से आगे नहीं
बढ़ पा रहा है। महाराष्ट्र में दस्तक कब देगा मौसम विभाग इसकी जानकारी नहीं
दे पा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग की एडवायजरी एजेंसी एग्रीमेट ने
मराठवाड़ा, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के किसानों को आगाह किया है कि वे
मॉनसून और बारिश को देखकर ही खेती करें। बगैर बारिश हुए महंगे बीज और खाद
का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। मौसम विभाग ने कहा है महाराष्ट्र में मॉनसून
अब 16 जून के बाद ही आ सकेगा। आपको बात दें मॉनसून एक हफ्ते की देरी से चल
रहा है। फिलहाल केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में मौजूदगी दर्ज
कराने के बाद दक्षिण गोवा तक ही पहुंच सका है। आमतौर पर 12 जून तक इसे
मुंबई पहुंच जाना चाहिए, लेकिन अभी महाराष्ट्र में ही आने में एक हफ्ते की
देरी की आशंका है।
14 जून 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें