आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में धनिया की पैदावार ज्यादा होने के साथ ही आयात भी ज्यादा हुआ है जिससे घरेलू बाजार में धनिया का स्टॉक ज्यादा है। ऐसे में आगामी दिनों में धनिया की कीमतों में सुधार तो आयेगा, लेकिन बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। राजगंज मंडी में बादामी धनिया के भाव 6,300 रुपये, ईगल के 6,400 रुपये तथा स्कूटर के 6,700 रुपये और बेस्ट के भाव 8,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि दैनिक आवक 3,000 बोरी की हुई।
जानकारों के अनुसार आगामी दिनों में धनिया में घरेलू मसाला कंपनियों की मांग बढ़ेगी जिससे भाव में सुधार आने का अनुमान है। हालांकि स्टॉक ज्यादा होने से बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में धनिया की पैदावार 5.57 लाख टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार वित वर्ष 2015-16 में देष में 25,925 टन धनिया का आयात हुआ है जोकि पिछले साल की तुलना में 125 फीसदी ज्यादा है। आयात मुख्यतः रुस, इटली, यूक्रेन और बुलगारिया से हुआ है। भारत विष्व में धनिया उत्पादन में पहले स्थान पर है लेकिन घरेलू खपत ज्यादा होने के कारण कुल उत्पादन का केवल 10 से 15 फीसदी ही निर्यात करता है। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित वर्ष 2015-16 में 45,000 टन धनिया के निर्यात का लक्ष्य तय किया था लेकिन निर्यात केवल 30,868 टन का ही हो पाया। विष्व बाजार में भारतीय धनिया का भाव 1.32 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका भाव 1.98 डॉलर प्रति किलो था।............आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में धनिया की पैदावार ज्यादा होने के साथ ही आयात भी ज्यादा हुआ है जिससे घरेलू बाजार में धनिया का स्टॉक ज्यादा है। ऐसे में आगामी दिनों में धनिया की कीमतों में सुधार तो आयेगा, लेकिन बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। राजगंज मंडी में बादामी धनिया के भाव 6,300 रुपये, ईगल के 6,400 रुपये तथा स्कूटर के 6,700 रुपये और बेस्ट के भाव 8,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि दैनिक आवक 3,000 बोरी की हुई।
जानकारों के अनुसार आगामी दिनों में धनिया में घरेलू मसाला कंपनियों की मांग बढ़ेगी जिससे भाव में सुधार आने का अनुमान है। हालांकि स्टॉक ज्यादा होने से बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में धनिया की पैदावार 5.57 लाख टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार वित वर्ष 2015-16 में देष में 25,925 टन धनिया का आयात हुआ है जोकि पिछले साल की तुलना में 125 फीसदी ज्यादा है। आयात मुख्यतः रुस, इटली, यूक्रेन और बुलगारिया से हुआ है। भारत विष्व में धनिया उत्पादन में पहले स्थान पर है लेकिन घरेलू खपत ज्यादा होने के कारण कुल उत्पादन का केवल 10 से 15 फीसदी ही निर्यात करता है। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित वर्ष 2015-16 में 45,000 टन धनिया के निर्यात का लक्ष्य तय किया था लेकिन निर्यात केवल 30,868 टन का ही हो पाया। विष्व बाजार में भारतीय धनिया का भाव 1.32 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका भाव 1.98 डॉलर प्रति किलो था।............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें