देश का रबड़ उत्पादन इस साल जनवरी माह में 5.6 फीसदी वृद्धि के साथ
10,414 टन रहा है। रबड़ बोर्ड के मुताबिक, इस दौरान हालांकि, रबड़ की खपत
2.5 फीसदी की कमी के साथ 34,385 टन रह गई। इससे पिछले साल जनवरी में रबड़
उत्पादन 9,859 टन और खपत 35,260 टन रही थी। आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन
माह में वाहन टायर उद्योग की खपत घटकर 24,920 टन रह गई, जो एक साल पहले
इसी अवधि में 26,218 टन रही थी।
सिंथेटिक रबड़ का इस्तेमाल मुख्य रूप से टायर विनिर्माण के अलावा साइकिल टायर और ट्यूब, फुटवियर, बेल्ट आदि में होता है। जनवरी, 2012 में सिंथेटिक रबड़ का आयात दो फीसदी बढ़कर 23,340 टन पर पहुंच गया, जो पिछले साल जनवरी में 22,836 टन था। बीते वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में सिंथेटिक रबड़ का उत्पादन 92,895 टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 91,363 टन रहा था।
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान रबड़ की खपत बढ़कर 3,52,395 टन पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,41,880 टन थी। अप्रैल-जनवरी (2011-12) में वाहन टायर उद्योग की सिंथेटिक रबड़ की खपत बढ़कर 2,56,118 टन पर पहुंच गई। इस दौरान कुल आयात बढ़कर 2,69,630 टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,51,979 टन रहा था। (BS Hindi)
सिंथेटिक रबड़ का इस्तेमाल मुख्य रूप से टायर विनिर्माण के अलावा साइकिल टायर और ट्यूब, फुटवियर, बेल्ट आदि में होता है। जनवरी, 2012 में सिंथेटिक रबड़ का आयात दो फीसदी बढ़कर 23,340 टन पर पहुंच गया, जो पिछले साल जनवरी में 22,836 टन था। बीते वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में सिंथेटिक रबड़ का उत्पादन 92,895 टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 91,363 टन रहा था।
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान रबड़ की खपत बढ़कर 3,52,395 टन पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,41,880 टन थी। अप्रैल-जनवरी (2011-12) में वाहन टायर उद्योग की सिंथेटिक रबड़ की खपत बढ़कर 2,56,118 टन पर पहुंच गई। इस दौरान कुल आयात बढ़कर 2,69,630 टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,51,979 टन रहा था। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें