भारत में सिंथेटिक रबर की खपत दो फीसदी बढ़कर 34,675 टन हो गई जबकि इसका
उत्पादन इस अवधि में आंशिक तौर पर घटकर 9,569 टन हो गया। यह बात रबर बोर्ड
के ताजा आंकड़ों में कही गई। फरवरी 2011 में रबर का उत्पादन 9,634 टन रहा
जबकि खपत 33,925 टन रही।
रिपोर्ट के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में वाहन टायर उद्योग आंशिक रुपये से बढ़कर 24,850 टन हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 24,692 टन था। सिंथेटिक रबर का आयात फरवरी 2012 में 16 फीसदी बढ़कर 27,695 टन हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 23,776 टन था।
सिंथेटिक रबर का उपयोग आम तौर पर टायर बनाने के लिए होता है। इसके अलावा साइकिल के टायर और ट्यूब, जूते, बेल्ट और होज आदि बनाने के लिए किया जाता है। (BS Hindi)
रिपोर्ट के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में वाहन टायर उद्योग आंशिक रुपये से बढ़कर 24,850 टन हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 24,692 टन था। सिंथेटिक रबर का आयात फरवरी 2012 में 16 फीसदी बढ़कर 27,695 टन हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 23,776 टन था।
सिंथेटिक रबर का उपयोग आम तौर पर टायर बनाने के लिए होता है। इसके अलावा साइकिल के टायर और ट्यूब, जूते, बेल्ट और होज आदि बनाने के लिए किया जाता है। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें