प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा बिल सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए अतिरिक्त खाद्यान्न की आवश्यकता होगी। इसलिए वर्ष 2012-13 के आम बजट में किसानों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र पर ज्यादा जोर रहेगा। इसी अहमियत को देखते हुए कृषि क्षेत्र को ज्यादा कर्ज दिए जाने की योजना है।
देश की अर्थव्यवस्था में खेती-बाड़ी की अहमियत को देखते हुए सरकार आम बजट में किसानों को दिए जाने वाले कृषि ऋण में 50 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी कर सकती है। कृषि क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2011-12 के बजट में 4.75 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया था जबकि वित्त वर्ष 2012-13 के बजट में यह राशि बढ़ाकर 5.25 लाख करोड़ रुपये करने की योजना है।
04 फ़रवरी 2012
कृषि क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये ज्यादा कर्ज
आर.एस. राणा नई दिल्ली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें